मानसून :अगस्त तक मानसून का 75 % फीसदी सीजन पूरा हो गया। इस साल शहर सहित पूरे जिले में मेहरबान हुए मानसून की अच्छी बारिश से जिले.

अब तक मानसून का 75 फीसदी सीजन पूरा हो गया। इस साल शहर सहित पूरे जिले में मेहरबान हुए मानसून की अच्छी बारिश से जिले में आैसत से अधिक बरसात हुई तो वहीं शहर में तीन साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। इधर मौसम विशेषज्ञों ने सितंबर में भी अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। 




शहर में शनिवार शाम तक बीते 24 घंटों के भीतर भी 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 31 अगस्त तक शहर की आैसत बारिश का आंकड़ा 34.64 इंच हो गया। सीजन की कुल आैसत बारिश 36 इंच है। केवल अगस्त के महीने की ही बात की जाए तो बारिश ने पिछले 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2006 के बाद इस साल सबसे अधिक बारिश अगस्त में हुई है। अगस्त में ही शहर में आैसत 510 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इधर जिले में आैसत बारिश का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। जिले में अब तक आैसत 43.06 इंच बारिश हुई है, जोकि पिछले वर्ष 31 अगस्त तक हुई बारिश की तुलना में 17.76 इंच अधिक है। बंगाल की खाड़ी से चार बार सक्रिय होकर आए घने सिस्टम के कारण इस साल अगस्त में इतनी अधिक बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने रविवार को भी शहर सहित जिले में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया बंगाल की खाड़ी में बना एक हैवी सिस्टम का हिस्सा अभी ओडिशा की सरहद तक पहुंचा है। यह सिस्टम अच्छी गति से आगे बढ़ा तो 2 से 3 सितंबर तक इसके मध्यप्रदेश तक आने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। ओडिशा से मध्यप्रदेश तक टुकड़ों-टुकड़ों में फैले छोटे सिस्टम के कारण इस समय हल्की बारिश हो रही है। शिप्रा नदी में भी फिर से जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। शनिवार को दिन का अधिकतम 31.5 डिग्री रहा। शुक्रवार-शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री रहा। 

शहर में अब तक 34.64 इंच, जिले में 43 इंच